अजय देवगन का फिल्मों में किस न करने का कारण
बॉलीवुड में कई एक्टर्स को ऑन स्क्रीन किस करने में प्रॉब्लम होती| सलमान खान भी उनमें से एक है लेकिन आज हम बात सलमान की नही कर रहें है हम बात कर रहें है एक और सिंघम पर्सनालिटी ली | जी हाँ आपने बिल्कुल सही समझा अजय देवगन की ही बात कर रहें है हम, अजय देवगन फिल्मों में इंटिमेट सीन देने से दूर ही रहते हैं। 27 साल लंबे करियर में अजय ने सिर्फ 2016 में आई फिल्म 'शिवाय' में बोल्ड सीन्स दिए थे। फिल्मों में इंटिमेट सीन्स ना करने का कारण अजय ने यह बताया है:-
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी फिल्में फैमिली ऑडियंस के लिए बनती है और ऐसी फिल्मों में किसिंग सीन्स डालकर वह उन्हें असहज महसूस नहीं करवाना चाहते।
''मैं जैसी स्क्रिप्ट्स का चुनाव करता हूं उनका टारगेट फैमिली ऑडियंस होती है। ऐसे में ऑन स्क्रीन किस और एक हद के बाहर इंटिमेट सीन दिखाना सही नहीं होता।''
उन्होंने आगे कहा- ''मैं अपने परिवार के साथ फिल्में देखना पसंद करता हूं। दूसरे लोगों को भी अपने परिवार के साथ फिल्में देखना पसंद होगा। अगर आप बच्चे के साथ फिल्म देख रहे हैं तो फिल्मों में आने वाले बोल्ड सीन आपको असहज महसूस करवाते हैं। इसलिए मैं फिल्मों में स्मूच नहीं करता।''|