ऐश्वर्या और अभिषेक ने लॉन्ग डिस्टेंस तरीके से मनाई अपनी शादी की 14वीं सालगिरह
कोरोना महामारी के इस माहौल में सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी सभी परेशां हैं। हाल ही में एक्टर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने अपनी वीं सालगिरह मनाई। लेकिन हर साल के सेलिब्रेशन की तरह इस साल उनके सेलिब्रेशन का तरीका काफी अलग था। 20 अप्रैल को दोनों ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई लेकिन वो भी बेहद खास अंदाज़ में। जिसकी झलक खुद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कैसे मनाया इन दोनों ने ये सेलिब्रेशन -
अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किआ था जिसमें वो अपनी बेटी और पत्नी ऐश्वर्या के साथ वीडियो कॉल करते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग में बिजी हैं।ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी शामे पोस्ट अपने सॉइल मीडिया हनदल पर शेयर किया।
अभि-ऐश की जोड़ी को बॉलीवुड का आइडल कपल भी कहा जाता है। इस कपल ने पूरी दुनिया के सामने 20 अप्रैल साल 2007 में एक दूसरे का हाथ थामा था।अभिषेक और ऐश्वर्या हैप्पिली मैरिड हैं और उनकी बेटी आराध्या नौ साल की हो चुकी हैं।