इस फिल्म को देखने के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने सनी देओल को कहा था भारत का एकमात्र 'मर्द', जाने सनी देओल से जुड़ी रोचक और दिलचस्प बातें
एंटरटेनमेंट डेस्क। सनी देओल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता है, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया। उनकी कई फिल्में आज भी इस फिल्म इंडस्ट्री में यादगार है। हम आपको बता दें कि सनी देओल जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के सुपुत्र है। आज हम आपको सनी देओल से जुड़ी कुछ खास जानकारियां देने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। अभिनेता सनी देओल ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'बेताब' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह के साथ नजर आए थे। अपनी पढ़ाई के दौरान सनी अपने पिता धर्मेन्द्र की जींस पहन कर जाते थे और दोस्तों पर रौब जमाते थे कि यह जींस मेरे पापा ने 'शोले' में पहनी थी। दोस्तों सनी देओल की साल 2001 में प्रदर्शित फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट रही। कहा जाता है कि पिछले 15 वर्षों में इस फिल्म के सर्वाधिक टिकट बिके थे। जानकारी के लिए बता दें कि गदर' के बाद कई पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने कहा कि भारत में एकमात्र 'मर्द' हीरो सनी देओल ही हैं। दोस्तो आपको जानकर आश्चर्य कहा कि अभिनेता सनी देओल और आमिर खान की तीन बार फिल्में आमने-सामने हुई। दिल और घायल, घातक और राजा हिन्दुस्तानी तथा गदर और लगान। बता दे की तीनों बार दोनों ही फिल्में सफल रहीं।