संजू देखने के बाद करण जौहर ने विक्की कौशल को बताया 'उभरता सितारा'
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेंड एनालिसिस तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ का कारोबार किया है। वही रेस 3 ने ईद पर रिलीज़ होते हुए भी 29.17 करोड़ का कारोबार किया था। इसी के साथ रणबीर की फिल्म 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है और सभी फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के लिए रणबीर कपूर व अन्य स्टार्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की भी कई फिल्मी हस्तियां 'संजू' की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर करती देखी जा सकती हैं। बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर-प्रड्यूसर करण जौहर ने फिल्म देखने के बाद कई ट्वीट किए हैं। जिसमें एक ट्वीट में विकी कौशल की अलग से तारीफ करते हुए करण ने उन्हें बॉलीवुड का उभरता सितारा बताया है।करण ने विकी की तारीफ में अपने ट्वीट में लिखा है, 'ऐसा कोई रोल नहीं है जो यह टैलंटेड ऐक्टर ना निभा सके। इस फिल्म में उन्होंने ऐसे दिलदार दोस्त का रोल निभाया है, जिसमें भावनाओं की गहराई देखने मिलती है। फिल्म में उन्होंने मुझे अपने साथ रोने के लिए मजबूर कर दिया...शानदार!!!'
इसके बाद उन्होंने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा बेहतरीन और नैचरल एक्टर कहते हुए फिल्म में उनके रोल की जमकर तारीफ की है। करण ने कहा है कि फिल्म में रणबीर ने एक लेजंड की तरह संजय दत्त की असल जिंदगी पेश की है। जिसके साथ ही इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और फॉक्स स्टार हिंदी को बधाई देने के साथ ही करण ने फिल्म 'संजू' को साल की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर भी बताया है।फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, दिया मिर्ज़ा जैसे स्टार्स है। कारण सब स्टार्स की जमकर तारीफ की है।