इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर राज बब्बर आज 66 साल के हो गए है।

23 जून 1952 को यूपी के टुंडला में जन्मे राज बब्बर ने एनएसडी से एक्टिंग कोर्स पूरा किया और फिर फिल्मों की तरफ रुख किया।

राज बब्बर को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और वो अक्सर स्टेज शोज में परफॉर्म करते रहते थे।

राज बब्बर ने बॉलीवुड में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

राज बब्बर ने साल 1977 में आई फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

साल 1975 में राज ने मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और फिल्म निर्देशक नादिरा से शादी कर ली थी।

फिल्म 'भीगी पलकें' के सेट पर राज की मुलाकात स्मिता पाटिल से हुई और दोनों में प्यार हो गया।

हालांकि दोनों के रिश्ते से स्मिता की मां नाराज थी। राज ने नादिरा को छोड़ स्मिता से शादी कर ली।

राज के इस फैसले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया। राज और नादिरा के दो बच्चे आर्य और जूही हैं।

स्मिता पाटिल से उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम प्रतीक बब्बर है। प्रतीक को जन्म देने के बाद स्मिता पाटिल का निधन हो गया।

स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज ने नादिरा से फिर शादी कर ली।

वहीं अब राज बब्बर फिल्मी दुनिया से दूर है और पोलिटिकल पार्टी कांग्रेस के सदस्य है।

Related News