शिल्पा शेट्टी के बाद, अब विद्या बालन भी डिफरेंट तरीके से वियर कर रही है साड़ी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो यहां हर किसी का अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट हैं। हर कोई अपने ग्लैमरस और फैशन की दुनियां में बिजी है। बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस की करें, तो वो हमेशा ट्रेंड और फैंसी स्टाइल में रहते है। लेकिन आज हम बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की करें, तो वो अधिकतर बार टीपीकल ट्रेडीशनल साड़ी में नजर आती है। लेकिन अब लगता है, कि विद्या ने अपने लुक चेंज कर लिया है।
हाल ही में मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2019 में कलेक्शन देखने पहुंची, जहां उन्होंने ब्लेक प्लेन साड़ी को डिफरैंट तरीके से वियर किया और साथ में मैचिंग ब्रोकेड दुपट्टा कैरी किया। उनका ये लुक सच में बहुत ही यूनिक दिख रहा था।
इसके अलावा एक इवेंट में वो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं। इससे पहले भी एक इवेंट में विद्या प्रिंट वाली व्हाइट एंड ब्लेक पेंट स्टाइस साड़ी में नजर आईं थी जिसमें वह सारी लाइमलाइट बटौर ले गई थी।