शादी के बाद ये है दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म दमदार कहानी के साथ
फिल्म पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म मेघना गुलजार के साथ साइन की है। अभी दीपिका अपने शादी पार्टी में बिजी है बस कुछ दिन बाद दीपिका अपने काम में बिजी हो जाएगी। शादी के बाद यह दीपिका की पहली फिल्म होगी। मेघना गुलजार की यह फिल्म मार्च 2019 में फ्लोर पर आ जाएगी, यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल कर आधारित होगी।
खबरों के अनुसार फिल्म की कहानी काफी दमदार और संवेदनशील है। वहीं, तलवार और राजी जैसी फिल्मों के बाद मेघना गुलजार से भी उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर काफी इमोशनल हो गईं थीं और उन्होंने तुरंत ही फिल्म को हां कर दिया।
स्टोरी की बात करें तो लक्ष्मी अग्रवाल की घटना साल 2005 की है, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं। लक्ष्मी बस स्टॉप पर खड़ी थीं जब 32 वर्षीय एक आदमी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। वह लक्ष्मी की पहचान का था और एकतरफा आकर्षित था। लेकिन हमला के दौरान कैसा रहा लक्ष्मी का जीवन जानेंगे फिल्म के जरिये।