रानू मंडल उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो सोचते हैं कि इस दुनिया में किस्मत नाम की कोई चीज़ नहीं है। रानू वेस्ट बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठकर गाना गाकर भीख मांगकर अपना जीवन चलती थी। ऐसे हालातों से गुज़रने के बावजूद आज वह बॉलीवुड की एक जानी-मानी गायिका बन चुकी हैं। हिमेश रेशमिया ने उन्हें इस इंडस्ट्री में सबसे पहले काम दिया, रानू ने आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाया, उसके बाद उन्हें लगातार काम मिलता जा रहा है।


हिमेश ने रानू के साथ कई वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हिमेश ने रानू लगातार बहुत से गाने रिकॉड किये है, वहीं अब ये सब लोगों को काफी ज्यादा लग रहा है। लगातार हिमेश का रानू के लिए लगाव और उन्हें लगातार काम देना। ये बात दर्शकों को अब हजम नहीं हो रही है।

खबरों के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि रानू को अपनी फिल्म में गाने देना और फिर उसके बाद उन्हीं से और भी गाने गवाना, हिमेश का पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। इस साल हिमेश की फिल्म "हैप्पी हार्डी और हीर' (Happy hardy and heer) रिलीज होने वाली है। रानू के साथ गाना गाने पर हिमेश की फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पोंस भी मिलने लगा है। शायद ये भी एक वजह हो सकती है कि हिमेश लगातार रानू को काम दे रहे हैं।

Related News