प्रियंका चोपड़ा और निक की शानदार शादी से एक बेहद क्यूट और इमोशनल तस्वीर काफी वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में निक इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर क्रिश्चियन शादी का है जिसमे प्रियंका दुल्हन के लिबास में सजीं हाथों में फूल लिए अपनी मां के साथ चली आ रही हैं। बस प्रियंका को इस तरह अपनी तरफ आते देख निक का दिल प्यार से भर उठा और ये प्यार एक आंसू के जरिए आंखों से बह निकला।

प्रियंका के साथ निक की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री शादी की तस्वीरों में बखूबी नजर आई। भारत आकर हिंदू रीति-रिवाजों से हो रही शादी में वह पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे दिखे। इसाई तौर तरीके से हुई शादी में जहां उन्होंने ब्लैक सूट पहना था।

अगर प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस 75 फीट लंबी थी और वो कुछ इस तरह अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के लिए जाती दिखाई दीं। क्रिश्चियन परंपरा में कन्यादान पिता करते हैं जहां वो अपनी बेटियों को इस अंदाज़ में मंडप तक ले जाते हैं और दूल्हे को सौंप देते हैंं। लेकिन यहां प्रियंका की माँ ये रस्म करते दिखी।

Related News