इस एक्टर को खराब एक्टिंग के कारण महिला ने मारा था चांटा
बॉलीवुड में आए दिन ब्रेकअप, लिंकअप की खबरें तो हम पढ़ते रहते है। लेकिन क्या अपने कभी किसी एक्टर के उनकी एक्टिंग के कारण उसे चांटा पड़ते हुए देखा है ! नहीं ना... वैसे आज कल सोशल मीडिया के जरिये कई लोग स्टार्स को ट्रोल करते हुए आसानी से नज़र आ जाते है। लेकिन पहले कई सलेब्स को उनकी एक्टिंग को लेकर उन्हें दर्शकों का गुस्सा भी सहा है। फिल्म 'रिफ्यूजी' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहें है।
इस मौके पर हम आपको आज उनसे जुड़ी कुछ रोचक बात बात बता रहे है, जो आपने आज तक नहीं सुनी है। अभिषेक को बहुत कम ही फिल्मों में पसंद किया गया है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुलासा किया था कि साल 2012 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी 'शरारत', इस फिल्म के लिए अभिषेक ऑडियंस का रिस्पॉन्स जानने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर खड़े हो गए थे। तभी वहां पर मौजूद एक महिला ने अभिषेक को थप्पड़ लगा दिया और कहा कि 'तुम अपने परिवार का नाम खराब कर रहे हो, उन्हें शर्मिंदा कर रहे हो, इसलिए एक्टिंग करना बंद कर देना चाहिए। '
आपको बता दें कि हर बार अभिषेक ने अपने दादा हरिवंश राय बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन के कद को छूने की कोशिश की लेकिन वो आज तक ऐसा नहीं कर पाए। बेहतरीन अच्छे अभिनेता होने के बाद भी अभिषेक बच्चन के करियर को वो स्टारडम अब तक नहीं मिल सका जो अमिताभ बच्चन के पास आज इस उम्र में भी कायम रखते है।