आपको जानकारी के लिए बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह मस्कुलर बॉडी व लंबे बालों के साथ योद्धा के रूप में नजर आ रह हैं। जी हां, दरअसल सुनील शेट्टी डायरेक्टर प्रियदर्शन की पीरियड ड्रामा फिल्म Marakkar: The Lion Of Arabian Sea से बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सुनील शेट्टी 16वीं शताब्दी के एक समुद्री योद्धा की भूमिका में नजर आएंगे।

इस योद्धा का नाम है मरक्कर, जिसे अरब सागर का शेर कहा जाता है। सुनील शेट्टी के फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है- ये तो बुढ़ापे में भी हॉट होते जा रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि सुनील लुकिंग बैटर देन प्रभास।
सुनील की मानें तो वह पिछले 25 साल से 28 इंच की जींस पहनते आ रहे हैं। मतलब साफ है, पिछले 25 साल से उनके कमर की साइज 28 इंच है।

एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा था कि वह रोज सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और दो घंटे तक अलग-अलग एक्सरसाइज करते हैं। बकौल सुनील रियल हैवी लिफ्टिंग, वेट और कठिन वर्कआउट पहले भी करता था और आज भी करता हूं।
सुनील ने जनवरी 2017 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खुद को फिट रखने के लिए काफी हार्ड रूटीन फॉलो करते हैं।

वह जंक फूड और तली हुई चीजें बिल्कुल भी नहीं खाते हैं। केवल घर के खाने को तवज्जो देते हैं। इसके अतिरिक्त उनके भोजन में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की प्रचुर मात्रा शामिल होती है।

Related News