सिनेमा डेस्क। हॉलीवुड फिल्म ‘पाईरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रेंचाइजी’ में कैप्टन जैक स्पैरो की मुख्य भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप को अब बाहर कर दिया गया हैं। एक इंटरव्यू के दौरान डिज्नी फिल्म प्रोडक्शन के प्रमुख सीन बेली ने इस खबर की पुष्टि की हैं। सीन बेली ने बताया कि, हम इस सीरीज में एक नई ऊर्जा और उत्साह लाना चाहते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या पॉल वरनिक और हेट रीस की लिखी पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन रिबूट डेप के बिना कामयाब हो पाएगी ? इस पर उन्होंने बेहद चौकाने वाला जबाब दिया। उन्होंने कहा कि, पाइरेट्स फिल्में उन्हें बेहद पसंद हैं। लेकिन पॉल और हेट इसे नया बनाना चाहते हैं इसलिए मैंने उन्हें यह काम सौपा हैं। बता दे डेप के बाहर किये जाने की खबर स्क्त्रिस्प्ट राइटर स्टुअर्ट बिएटी ने अक्टूबर महीने में दी थी और कहा था कि, फ्रेंचाइजी के साथ डेप का सफर शानदार रहा।

आपकी जानकरी के लिए बता दे जॉनी डेप ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के साथ पिछले 14 सालों से जुड़े हुए थे। अब तक वे इस सीरीज की सभी पांच फिल्मों में जैक स्पैरो के लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन उनके बाहर होने के बाद यह सीरीज कितना सफल होगी, ये देखने वाली बात होगी।

Related News