अभिषेक बच्चन: सर्जरी होते ही शूटिंग के लिए चेन्नई लौटे,पोस्ट शेयर कर बोले- मर्द को दर्द नहीं होता!
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंटे से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपना एक फोटो शेयर करते हुए, अपने चाहने वालों को प्रार्थनाओं के लिए थैंक्स कहा है। इसके अवाला एक्टर ने बताया कि बीते दिन उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल क्यों भर्ती होना पड़ा। साथ-साथ उन्होंने अपने हेल्थ की अपडेट देते हुए कहा कि मर्द को दर्द नहीं होता है और वह इसलिए फिर से अपने काम में जूट गये हैं।
अभिषेक बच्चन ने अपना जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वो हाथ दाएं हाथ पर पट्टी बांधे और चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे है। इसे शेयर करते हुए अभिषेक लिखते हैं कैप्शन में लिखते हैं, ''बीते बुधवार को चेन्नई में मेरे साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सेट पर एक अजीब दुर्घटना हुई थी। मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत हुई तो तुंरत चेन्नई से मुंबई आ गया। ''
हाथ में इंजरी होने के बावजूद अभिषेक बच्चन काम शूटिंग के लिए वापिस चेन्नई लौट रहे हैं। इसके बारें में बताते हुए वह आगे लिखते हैं, '' सर्जरी हो गई, सभी पैच-अप और कास्ट खत्म हो गया और अब काम करने के लिए वापस चेन्नई लौटने के तैयार हूं। जैसा कि वे कहते हैं... शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा... मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ। '' अभिषेक बच्चन अपने पोस्ट में अपने फैंस का धन्यवाद देते हुए आगे लिखते हैं , ''आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले मैसेज के लिए आप सभी का थैंक्स।''