Photo Gallery: आमना शरीफ़ ने वाइट क्रॉप टॉप और ट्राउज़र्स में शेयर किया परफेक्ट समर लुक - PICS
आमना ने अपने बीच वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। वे इन फोटोज में बेहद ही आकर्षक नजर आ रही थी। आमना का ये लुक वाकई में काबिले तारीफ है।
आमना ने व्हाइट क्रॉप टॉप पहना था जिसके नीचे टैसल डिटेलिंग थी।
अपने लुक को पूरा करने के लिए आमना ने ग्रे ट्राउजर पहना था।
मालदीव में आमना ने सेक्सी पोज दिए और उनके फैंस इन फोटोज को लाइक कर रहे हैं।
अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आमना ने अपने बालों को खुला रखा।