बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' दर्शकों का जीत जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है और इसी वजह से फिल्म और आमिर खान को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन आमिर खान अपनी प्रॉफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग रखते है। इसका सबूत अभी हाल ही में सामने आई आमिर खान की तस्वीरें है।

जी हां, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट को बेटे आजाद के संथ बच्चा बनते हुए देखा गया। बेटे की खुशी के लिए आमिर खान और किरण राव दोनों ही अजीबोगरीब अवतार में नजर आएं। आमिर और किरण की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आमिर खान और किरण का ये अवतार बेटे आजाद की थीम्ड पार्टी के लिए है जिसमें तीनों कॉटून लुक में नजर आए। आमिर खान खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये शेयर की हैं।

आमिर फ्रेंच कॉमिक कैरेक्टर में नजर आएं। उन्होंने ब्लू और वाइट पट्टी वाली पैंट पहनी है जिसमें हवा भरी है। इसके साथ उन्होंने सिर पर राक्षसों वाली हैट लगाी है और उनके हाथ में एक डॉगी भी है। आमिर खान कॉमिक कैरेक्टर में काफी फनी लग रहे हैं। वही किरण राव भी बेहद फनी लुक में दिखाई दे रही हैं। किरण सफेद कपड़ों में हैं और उनके हाथ में एक हथियार नजर आ रहा है। वही आमिर खान के बेटे आजाद पीली मूछों, लाल पैंट और ब्लैक कमीज में दिखाई दे रहे है।

Related News