बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव अलग हो रहे है,. इस आइडल कपल के तलाक की खबर उनके चाहने वालों के लिए शॉकिंग है,इस बात से सभी वाकिफ हैं कि किरण आमिर की दूसरी पत्नी हैं, दोनों की लव स्टोरी एक फोन कॉल से शुरू हुई थी।


आमिर और किरण पहली बार फिल्म लगान के सेट पर मिले थे, आमिर ने एक इंटरव्यू में किरण संग अपनी मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया था। एक्टर ने कहा था- 'मैं किरण से साल 2001 में लगान के समय मिला था. वो उसमें एक अस‍िस्टेंट डायरेक्टर थी पर उस वक्त हम दोनों के बीच कोई रिलेशनश‍िप नहीं था. वो यूनिट की एक मेंबर थी. रीना दत्ता (आमिर की पहली पत्नी) से अलग होने और तलाक के कुछ समय बाद मैं किरण से दोबारा मिला.'


'ट्रॉमा वाले उस समय में, उसका (किरण का) फोन आया और मैंने एक घंटे तक उनसे बात की, और जब मैंने फोन रखा तो मुझे उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा, उसी पल मुझे लगा कि जब मैं किरण से बात करता हूं तो मुझे अच्छा लगता है।

Related News