इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड के सुल्तान यानी कि सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस सीजन 12 लेकर अपने फैंस के बीच आ रहे है। इस सीजन का इंतजार कर रहे सलमान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। 'बिग बॉस' से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक ये शो 16 सितंबर से आॅन एयर होगा। इंडिया फोरम्स वेबसाइट के मुताबिक मेकर्स ने शो की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बिग बॉस के शो के अंदर उसमें भाग ले रहे प्रतिभागी लगभग तीन महीनों के लिए बिग बॉस के घर में ही रहते है। इस शो में भाग ले रहे इन प्रतियोगी का इस घर के अलावा बाहर से कोई लेना देना नहीं होता है। वो केवल तीन महीने इस घर में ही रहते है। बिग बॉस में रह रहे इन प्रतिभागीयों की हरकतों पर एक व्यक्ति की नजर रहती है। जिसे बिग बॉस के नाम से जाना जाता है। बिग बॉस के घर में होने वाले सभी नियमों को बिग बॉस ही तय करता है। वह कभी भी कोई रूल्स हटा सकता या चेंज कर सकता है।

बिग बॉस में अगर नजर डाले तो पिछले दो सीजन सेलिब्रिटीज के साथ आम लोगों को भी मौका दिया गया था। इस बार के कॉन्सेप्ट में जोड़ियां ही भाग लेंगी। बिग बॉस के 12वें सीजन में आने वाली जोड़ियों के नाम जल्द ही रिवील कर दिया जाएगा।

Related News