शाहिद कपूर को आज भी होता है अपने इस फिल्म पर पछतावा
इन दिनों बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म आ रही है। फिल्म भारत के बाद अब शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को पहले दिन ही जबरदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म में दर्शक शाहिद कपूर की एक्टिंग को बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री की हर तरफ चर्चा हो रही है।
बॉलीवुड में शाहिद कपूर को वर्सटाइल एक्टर में से एक माना जाता है। हल में एक चैट शो में अपनी बात रखते हुए एक्टर ने बताया कि मैंने अपने करियर में कुछ बकवास फिल्में की है जिन्हें मैं अपने करियर से हटा कर देना चाहता हूं।
इसी बीच में कियारा आडवाणी ने कहा कि मुझे फिल्म शानदार बिल्कुल पसंद नहीं आई। जिसपर शाहिद कहते अगर किसी फिल्म को मेरे करियर से हटाने का मौका मिले तो मैं शानदार को हटा देना चाहता हूं। फिल्म शानदार की बात करे तो, इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा आलिया भट्ट, पकंज कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म साल 2015 में बूरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।