बहुत जल्द बॉलीवुड में सलमान खान लॉन्च करेंगे नई एक्ट्रेस, जानिए कौन है वो
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की बात करे तो उन्होंने अपने साथ साथ बॉलीवुड में बहुत से एक्ट्रेस की करियर को सवारा है। लेकिन अब खबर ऐसा है, कि सलमान की भांजी अलिजे अग्नीहोत्री अगले साल बॉलीवुड में कदम रखेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सलमान खुद अलिजे के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की कलाश कर रहे हैं। सलमान 2020 में उन्हें लॉन्च करने का मन बना रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सलमान अलिजे को रोमांटिक ड्रामा फिल्म से लॉन्च करना चाहते हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट किसी स्टार किड को भी लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है। डेब्यू से पहले अलिजे क्लासिकल डांस सीख रही हैं। वो पिछले 6 महीनो से कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस ट्रेनिंग ले रही हैं।
वहीं कुछ वक्त पहले अपनी आंटी सीमा खान की क्लोदिंग लाइन के लिए अलिजे ने मॉडलिंग की है। अलिजे के मेहनत और लगन को देख कर ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द बॉलीवुड में नजर आने वाली है।