कार्तिक आर्यन के बाद अब वरुण धवन को लेकर ये क्या बोल गईं अनन्या पांडे
अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को लेकर बिजी चल रही है। अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अपने क्यूट लुक और लव रिलेशन को लेकर चर्चे में है। अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ उनकी लिंक अप की वजह से हमेसा खुशियां है। लेकिन हल में उन्होंने वरुण धवन के बारे ऐसा बोली कि जिसके वजह से चर्चे में आ गयी है।
अनन्या पांडे ने कहा बॉलीवुड अभिनेता वरुण मुझे काफी हॉट लगते हैं। जूम के कार्यक्रम बॉय इवेंट ओनली के एक एपिसोड में उन्होंने वरुण को लेकर अपने दिल के राज खोले। उन्हें अभिनेता कार्तिक आर्यन के बारे में कहा कि वो उन्हें पसंद हैं, लेकिन वे अकेले उनकी पसंद नहीं हैं।
अनन्या ने भी इस बात का खुलासा किया कि यदि उन्हें किसी अभिनेता के साथ रोमांटिक हॉट सीन करना पड़े तो वह वरुण के साथ उसे फिल्माना पसंद करेंगी। क्योकि वरुण मुझे काफी हॉट लगते है।