बॉलीवुड डेस्क। भारतीय सिनेमा जगत में अधिकतर ऐसे स्टार्स हैं जो ड्रिंकिंग और स्मोकिंग का शौक रखते हैं। साथ ही वे अपने स्टाइल और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। बात करेंगे बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अंजू महेंद्रू की। उन्होंने कई फिल्मों के साथ-साथ कई टेलीविजन शो में भी अभिनय से पहचान स्थापित की हैं। 11 जनवरी 1946 को मुंबई में जन्मी अंजू मौजूदा समय में 72 साल की हो चुकी है।

उम्र के साथ-साथ इनका स्टाइल एवं खानपान में काफी बदल चुका हैं। ये दिन भर में 40 कप चाय के साथ 40 सिगरेट पी जाती हैं जोकि काफी चौकाने वाली बात हैं। वे कहती हैं कि वे सिर्फ 4 घंटे सोती हैं। वे बताती हैं कि लोग उनके इस बदले इस लाइफ़स्टाइल से डरते हैं और हमेशा पूछते हैं कि इससे आपको कोई दिक्कत तो नहीं। लेकिन अंजू का मानना हैं कि वे कई सालों से ऐसी ही जी रही हैं और फिट हैं।

उन्होंने बताया की वे ज्यादा फूडी भी नहीं हैं और हल्का-फुल्का ही खाना पसंद करती हैं। कभी अपने अभिनय और अपनी ख़ूबसूरती की वजह से चर्चा में रही ये एक्ट्रेस का नाम भारतीय सिनेमा जगत के लीजेंड कहे जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना के साथ भी जोड़ा गया था।

Related News