गार्ड्स को चकमा देकर अमिताभ बच्चन के पास पहुंचा 4 साल का बच्चा, फैन की मोहब्बत देख कर बिग बी सोचने को मजबूर
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के ज़रिए एक छोटे से फैन की दीवानगी के बारे में बताया है।उन्होंने फैन की कुछ तस्वीरें भी ब्लॉग पर शेयर की हैं।साथ ही उन्होंने उससे मुलाकात की पूरी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ऊंचाई की कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 4 साल की उम्र में डॉन देखने वाला ये बच्चा इंदौर से यहां आया है. उन्होंने लिखा कि बच्चा उनसे मिलने की ख्वाहिश पूरी होने पर रोने लगा था और उनके पैर छुए।हालांकि बिग ने कहा कि किसी का पैर छूना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
तस्वीरों से साफ है कि जिस वक्त अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने घर से बाहर निकले थे, तभी सुरक्षा घेला तोड़कर एक छोटा सा लड़का उनके घर में घुस आया।
उस छोटे बच्चे ने अमिताभ बच्चन को वो पेंटिग भी दी, जो वो लेकर आया था।बिग ने उस पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया और बच्चे के पिता ने जो खत लिखा था उसे भी उन्होंने पढ़ा।
अपने फैन से मिलने वाली इस तरह की मुहब्बत को लेकर अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि शुभचिंतकों का ऐसा इमोशन..अकेला होता हूं तो सोचने पर मजबूर हो जाता हूं कि क्या, कैसे, कब क्यों...मैं!"।