अपनी शादी में ईशा अंबानी ने पहनी 35 साल पुरानी साड़ी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी बहुत ही धूमधाम से संपन्न हो गई। शादी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ बिजनेस ,राजनीति और खेल जगत के लोग शामिल हुए। शादी के दिन ईशा ने जहां आॅफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना तो वहीं आनंद भी आॅफ व्हाइट कलर के शेरवानी में नजर आए। लेकिन बहुत काम लोग इस बात को जानते है कि ईशा ने शादी में अपनी मां की 35 साल पुरानी साड़ी पहनी थी।
ईशा ने अपनी शादी में कोई डिजाइनर आउटफिट पहनने की जगह उन्होंने अपनी अपनी मां नीता की साड़ी को चुना। शादी के कई तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे तस्वीर में ईशा और आनंद बहुत ही खुबसुआरत दिख रहे है।
शादी के दौरान मु ईशा को मंडप में बैठा देख नीता और मुकेश अंबानी इमोशनल हो गए। ये तस्वीर शादी के वक़्त की है जिसमें दोनों शादी की रस्में अदा करते हुए नजर आ रहे है।