एक्टिंग की दुनियां को पीछे छोड़, अब इस काम में फोकस करेंगे फरहान अख्तर
बॉलीवुड के जाने माने ऑलराउंडर फरहान अख्तर को जानते ही होंगे। बॉलीवुड की फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर, एक्टर और सिंगर ढेरों फिल्में देने वाले फरहान अख्तर अब पूरा ध्यान संगीत पर देंगे। संगीत को छोड़ बाकि काम से बहुत जल्द ब्रेक लेने वाले हैं। 2017 में फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' में काम करने के दौरान फरहान ने यह निर्णय लिया कि वह संगीत पर पूरा ध्यान देंगे और अपना डेब्यू एलबम 'इकोज' रिलीज करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि आप अपने काम को सम्मान नहीं देते हैं और उसकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरते हैं, तब इसका विपरीत प्रभाव आपके काम, आपके करियर पर पड़ता है। इसलिए मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि अपना पूरा ध्यान संगीत पर लगाऊं ।
वैसे आजकल बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि इन दिनों फरहान अख्तर एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बहुत जल्द दोनों शादी वाले है।