3 इडियट्स को लेकर बड़ा खुलासा, आमिर नहीं बल्कि ये एक्टर था पहली पसंद
साल 2009 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स किसे याद नहीं होगी। जाने माने निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म चेत भगत के उपन्यास 5 प्वॉइंट समवन पर आधारित थी। फिल्म 3 ऐसे लोगों के जीवन की कहानी जो अपने सपनों को असल जिंदगी में जीने के लिए प्रेरित करते हैं। इस फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाढ़े थे।
लेकिन आपको बता दें कि करीब 9 साल बाद फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया हैं। जी हां फिल्म में रंचो का अहम रोल निभा रहे आमिर फिल्म निर्माता की पहली पसंद नहीं थे। जी हां आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए राजकुमारी हिरानी की पहली पसंद बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर थे।
बताते चले कि राजकुमार हिरानी की अपमकिंग फिल्म संजू रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म की रिलीज से पहले कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। हिरानी ने इस बात का खुलासा करते हुए फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वल का हिंट भी दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक राजकुमार 3 इडियट्स के लिए नए युवा चेहरे को लेना चाहते थे उसी दौरान रणबीर की मुलाकात राजू से हुई और उन्होंने नए युवा चेहरे को अपनी इस फिल्म में लेने का निर्णय किया। लेकिन बाद में इस फिल्म से आमिर खान जुड़ गए अपने रोल के लिए आमिर ने वजन घटाकर कॉलेज जाने वाले युवा का लुक लिया था। तब जाकर आमिर इस फिल्म में अपने किरदार में फिट हो पाए।बताते चले कि फिल्म की सीक्वल को लेकर लगातार खबरें बनी हुई हैं। ऐसे में दिलचस्प बात ये है कि क्या राजू फिल्म के सीक्वल में रणबीर को लेंगे। ये तो वक्त ही बतातएगा। फिलहाल रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्रास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं।