सलमान खान और कटरीना की आने वाली फिल्म 'भारत' के पोस्टर, प्रोमो, ट्रेलर वैगरह सबकुछ सामने आ चुका है। जिसको दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। फिल्म 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, फिल्म के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का कहना 'भारत' नाम से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।

फिल्म के खिलाफ दायर की गई एक याचिका में कहा गया है, कि फिल्म का टाइटल Section-3 of Emblems & Names Act का उल्लंघन करता है। इस ऐक्ट के मुताबिक, 'भारत' शब्द का इस्तेमाल कमर्शल फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है।

खबरों की मानें तो याचिकाकर्ता यह भी चाहता है कि फिल्म में उस डायलॉग को भी हटाया जाए जिसमें सलमान खान अपने नाम की तुलना देश से करते हैं। यह डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिला था। याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Related News