Bigg Boss 13 में फिर लौटेंगे अनूप जलोटा, इस बार अंदाज होगा नया
बिग बॉस 12 में खलबली मचाने वाले अनूप जलोटा एक बार फिर से बिग बॉस13 में आने को तैयार है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में वह रिलैक्स करने और हॉलिडे मनाने गए थे। अब वह बिग बॉस 13 में भी जा रहे हैं। ये बात अनूप जलोटा ने कही है, इस बारे में अभी शो मेकर्स या कलर्स की तरफ से कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। जलोटा साहब की बातों में कितना दम है ये तो शो के पहले दिन ही पता चल जाएगा।
वैसे पिछले सीजन में वह केवल अपनी 'गर्लफ्रेंड' जसलीन मथारू को लेकर ही चर्चा में रहे थे। इसके अलावा वह किसी टास्क से तो ज्यादातर दूर ही रहते थे। अब अगर वह सच में बिग बॉस 13 में आते हैं, तो देखने वाली बात होगी कि वह किस तरह एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हैं। अकेले होंगे तो उन्हें मेहनत शायद ज्यादा ही करनी होगी।
सीजन 12 के प्रीमियर के दिन से ही अनूप जलोटा सुर्खियों में थे। जसलीन मथारू को उनकी गर्लफ्रेंड के तौर पर पेश किया गया था। शो में भी दोनों कपल ही नजर आ रहे थे। लेकिन शो से बाहर आते ही अनूप जलोटा का कहना था कि जसलीन केवल उनकी शिष्या हैं।