टीवी के पॉपुलर कपल्स जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज के फैंस के लिए गुडन्यूज है। क्योकि माही विज प्रेग्नेंट हैं। वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। माही ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। माही ने बेहद यूनिक तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी को ऑफिशियल किया। वैसे आपको बता दू जय और माही ने 2011 में शादी की थी, और अभी की बात करे तो पुरे 8 साल के बाद दोनों पेरेंट्स बनने वाले है।

जय और माही ने सीक्रेट तरीके से शादी की थी। गौरतलब है कि जय भानुशाली और माही विज पहले से ही दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। जय और माही ने एक बेटा और बेटी को गोद लिया है। ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो माही 'लागी तुझसे लगन' में नजर आई थीं। इस शो से उन्हें बेहद शोहरत हासिल हुई थी। वहीं जय 'सबसे बड़ा कलाकार' में नजर आए थे। इसके अलावा कपल रियलिटी शो नच बलिए में भी नजर आ चुका है।

Related News