बॉलीवुड जगत की बात करें तो शोहरत और पैसे की चमक से भरी एक रौशन दुनिया है। इस दुनिया में आकर कई अनजान चेहरे हजारों दिलों की धड़कन बन चुके हैं। लेकिन इसी चमक की दुनियां में ऐसे बहुत से रहस्य है जिसके बाटे में किसी को पता नहीं। तो आइये जानते हैं ऐसी ही बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज के बारे में जिनकी मौत का राज इस चमकदार अंधेरे के पीछे आज तक दफ्न है।

श्रीदेवी: श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई लेकिन उनकी मौत से जुड़े कुछ सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इससे उनकी मौत का रहस्य और गहरा गया है।

जिया खान: बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की बहुत कम में मौत हो गई। जिया खान 25 वर्ष की उम्र में जून 2013 को इस दुनिया को अलविदा कह गई। जिया खान अपने फ्लैट में पंखे से लटकी पाई गई थी। कोई नहीं जानता कि उनकी मौत का सच क्या है। आज भी उनकी मौत एक रहस्य है।

दिव्या भारती: दिव्या भारती की मौत भी आज तक एक रहस्य ही है। 90 के दशक में दिव्या ने कामयाबी की तमाम सीढ़ियों चढ़ ली थी। उस समय दिव्या भारती की चर्चा बॉलीवुड में हर तरफ थी लेकिन एक दिन 5 अप्रैल 1993 में मात्र 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट के 5वें फ्लोर से गिर कर उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत भी आज तक एक रहस्य ही है।

परवीन बॉबी :अपने दौर की सुपर सक्‍सेजफुल और खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बॉबी के बारे में कहा गया कि वो किसी गंभीर मानसिक रोग की शिकार हो गयी हैं। लेकिन 2005 में जब उनकी मौत हुई, तो वे बिलकुल अकेली थीं उनके परिवार और दोस्‍तों में से कोई भी उनके पास नहीं था।

Related News