2018: इस साल सिर्फ नेहा कक्कड़-हिमांश ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज़ का भी टूटा है दिल
बस 3 दिन बाद साल 2018 खत्म होने जा रहा है। इस साल बॉलीवुड जगत में शादियों का माहौल रहा, बहुत से एक्टर ,एक्ट्रेस ने शादी की। जहां तमाम सितारों की शादियां हुईं और उनकी जिंदगी में खुशियां आईं वहीं कई सितारे ऐसी भी हैं जिनकी जिंदगी से प्यार का साया छूट गया और उनके दिल टूट गए। तो साल के आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके रास्ते साल 2018 में जुदा हो गए।
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की चर्चा इस साल खूब हुई। दोनों सबसे क्यूट कपल कहे जाते थे लेकिन साल खत्म होते-होते इनके रास्ते जुदा हो गए।
यामी गौतम और पुलकित सम्राट
शादीशुदा पुल्कित सम्राट ने अपनी को-एक्टर यामी गौतम को डेट करना शुरू किया था। दोनों हर जगह साथ नजर आने लगे, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला। अब दोनों अलग हो चुके है।
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन
साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन भी फिल्म राब्ता की शूटिंक के वक्त क्लोज आए थे, कहा जाता है कि कृति की वजह से ही सुशांत और अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप हुआ था। साल के बीच में सुशांत और कृति के रास्ते भी जुदा हो गए।