शादी एक ऐसा बंधन है, जो दो लोगों की आपसी साझेदारी से चलता है। इस रिश्ते में प्यार के साथ साथ विश्वास होना लाज़मी है। लेकिन इस मामले में बॉलीवुड की बात करे तो ये ऐसी जगह है जहाँ पर उम्र का कोई तकाजा मानो रहता ही नही रहता है,कुछ लोग यहाँ पर टाइम के साथ में शादी कर लेते है लेकिन कुछ लोग शादी नही कर पाते है। आज हम बात करेंगे बी-टाउन में और भी कईं ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है

1. अक्षय खन्ना: अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मे की है और उसके लिए उन्हें काफी ज्यादा माना भी जाता है इस बात में कोई भी शक नही है पर अभी उनकी उम्र 43 साल हो गयी है और अभी तक अक्षय खन्ना ने शादी नही की है।

2. उदय चोपड़ा : उदय चोपड़ा की बात करे तो उन्होंने धूम फिल्म में काम किया है, और वही से ही वो ज्यादा पोपुलर भी हुए है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है कि उदय चोपड़ा की उम्र अभी पूरे 45 साल हो गयी है और अभी तक शादी भी नही की है।

3. सलमान खान: सलमान खान की उम्र की बात करे अगर तो सलमान की उम्र भी आज की तारीख में 53 साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन अभी तक सलमान खान की शादी नही हो सकी है, और ऐसे में अभी भी उनके लिए शादी के प्रस्ताव तो आ ही रहे है।

4. हरमन बवेजा : हर्मन को लोग बॉलीवुड का सेकेण्ड ऋतिक भी कहते है, उनकी उम्र भी पूरे चालीस साल हो चुकी है और अगर बात करे उनकी शादी की तो अभी तक हर्मन बवेजा ने शादी नही की है।

Related News