Bollywood: सिर्फ ₹75 में देख सकेंगे फिल्म जाने गजब का ऑफर
भारत में आज की तरह जिस तरह महंगाई बढ़ गई है उस महंगाई में ₹100 किसी भी चीज के लिए खर्च कर देना अब एक मामूली बात मानी जाती है और इन सब के बीच खबर आई है कि आप नेशनल सिनेमा डे के दिन मात्र ₹75 में पूरे देश भर में फिल्म कहीं पर भी देख सकते हैं पुलिस स्टाफ से लेकर 16 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर ₹75 में फिल्म दिखाने का ऐलान किया गया है।
ऐलान के अनुसार बताया जा रहा है कि नेशनल सिनेमा डे यानी 16 सितंबर के दिन देश भर में हर फिल्मों को मात्र ₹75 में दिखाया जाएगा और ऐसे में बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र उस समय सिनेमाघरों में लगी हुई होगी जिसके बाद अब लोगों की यह उम्मीद है कि ब्रह्मास्त्र को भी मात्र ₹75 में उस दिन के लिए दिखाया जाएगा।
हालांकि बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर अब तक ब्रह्मास्त्र के निकट द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है वहीं मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया समेत देशभर के सिनेमाघरों में 16 सितंबर को यह दिवस मनाते हुए ₹75 में टिकट देने का फैसला कर लिया गया है। जिसके बाद किसी भी भाषा की फिल्म किसी भी समय देखने पर मात्र ₹75 का टिकट देकर आप यह मूवी का मजा ले सकेंगे।
वीडियो रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 4000 सिनेमाघर हैं और इन सभी सिनेमाघरों में ₹75 में मूवी देख पाना लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑफर साबित हो रहा है।