वर्ल्ड कप 2019 का महा मुकाबला कल यानि 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। इस मुकाबला में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की है। इस जीत के मौके पर हम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की बात करे तो एक वक्त था जब शोएब अख्तर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के लिए दीवाने थे।

https://hindi.timesnownews.com/bollywood/bollywood/article/india-vs-pakistan-throwback-when-shoaib-akhtar-wants-to-kidnap-sonali-bendre/437752

शोएब अख्तर ने एक चैट शो में कहा था कि वह सोनाली बेंद्रे की फोटो अपने वॉलेट में रखा करते हैं। उन्होंने अपने केमरे में सोनाली बेंद्रे के पोस्टर तक लगाए हैं। इतना ही नहीं ये भी खुलासा किया कि अगर सोनाली ने उनका प्रपोजल रिजेक्ट किया तो वह उन्हें किडनैप कर लेंगे।

जब सोनाली बेंद्रे से शोएब अख्तर की इस दीवानगी के बारे में पूछा गया, तो सोनाली ने कहा- मैं शोएब अख्तर नाम के किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को नहीं जानती हूं। सोनाली बेंद्रे ने कहा हर बार जब भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो मीडिया मुझे इस बारे में फोन करता है। मैं बस यही कहूंगी कि मैं मेरे फैन होने के लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।

Related News