आज भी इन अभिनेत्री के संग काम करने को तरसते है सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के बहुत ही बड़े सुपरस्टार है। अगर इनके फैन्स की बात करे तो इस मामले में लडकियों की तो लाइन लगी रहती है। सलमान खान की फिल्म की बात करे तो इनके नाम से फिल्म चल जाती है, लेकिन आपको क्या ये मालूम है कि बॉलीवुड एक अभिनेत्रियाँ ऐसी भी है, जिनके साथ में सलमान खान काम करने को तरसते रहे लेकिन उन्होंने कभी भी सलमान खान के साथ में काम नही किया है, तो चलिए जानते है उस एक्ट्रेस के बारे में ,,
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है उनका नाम दीपिका पादुकोण है। दीपिका पादुकोण को सलमान खान के साथ काम करने के लिए कई बार फिल्मो का ऑफर मिल चुका है, लेकिन अभी तक दीपिका ने सलमान के साथ काम करने के लिए हाँ नही भरी है।
अगर आपको मालूम न हो तो बता दे सलमान की सुपरहिट फिल्म सुलतान भी पहले दीपिका पादुकोण को ही ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अब दीपिका सलमान के साथ में काम क्यों नही कर रही है ये तो वही जानती है, पर ये बात सच है कि उन्होंने कई बार सलमान की फिल्मो के ऑफर रिजेक्ट कर रखे है।