18 साल पहले इस नेता का हाथ थामना चाहती थीं, करीना कपूर खान
करीना कपूर ख़ान बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा से चर्चे में रही है। मौका कोई भी हो करीना अकसर अपने एक्टिंग और ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चे में रहती है, लेकिन इस बार करीना चैट शो की वजह से चर्चे में है। फिल्म 'रेफ्यूजी' के बाद करीना सिमी ग्रेवाल के मशहूर चैट शो में पहुंची थीं। इस चैट शो में करीना ने अपने बारे में बहुत सी बातें खुलकर सामने रखी थीं। इस इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने करीना से यह भी पूछा था कि वह किसके साथ डेट पर जाना चाहती हैं, इस पर करीना का जवाब चौंकाने वाला था।
सवाल के जवाब में करीना ने कहा था कि वह राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। करीना ने कहा था कि वह इसके जरिए राहुल को बेहतर तरीके से जानना चाहती हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि राहुल काफी दिलचस्प इंसान होंगे। करीना ने आगे कहा था कि वह हमेशा इस बारे में सोचती हैं कि दोनों के बीच किस तरह की बातें होंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना इस समय अपने रेडियो शो में व्यस्त हैं और साथ ही गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में करीना अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।