बॉलीवुड के इस एक्टर को किस करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। मौका कोई भी हो जाह्नवी कपूर हमेशा ग्लैमरस लुक में नजर आती है। हाल ही में जाह्नवी नेहा धूपिया के शो वोग बीएफएफ सीजन 3 में पहुंची थी। शो के दौरान नेहा धूपिया ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि वे विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन में से किसे किस करना पसंद करेंगी। जवाब में देर किए बिना जाह्नवी कपूर ने विक्की कौशल का नाम लिया।
वैसे आजकल कार्तिक को लेकर सारा अली खान औऱ अनन्या पांडे का क्रश बहुत देखने को मिल हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके फैन्स को ऐसा लगा कि जाह्नवी कार्तिक आर्यन का नाम लेगी लेकिन बिना समय लगाए, जाह्नवी ने विक्की कौशल का नाम लिया।
वैसे आजकल विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर फिल्म तख्त में साथ काम कर रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे।