500 रुपये लेकर मुंबई आई थीं ये अभिनेत्री, आज है करोड़ों की मालकिन
इन दिनों बॉलीवुड में अपनी ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चे में रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी आजकल फिल्म भारत की वजह से खुशियां बटोर रही है। उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी ग्लैमरस तस्वीरें भी उनके फैन खूब पसंद करते हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वैसे काफी कम समय में दिशा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाया।
दिशा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अभिनेत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके लिए वह 500 रुपए लेकर मुंबई आयी थी। उस दौरान वह अकेली रहती थी और अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने परिवार से मदद नहीं मांगी।
दिशा ने वक्त के साथ साथ बॉलीवुड में बड़ी उपलब्धता हांसिल की है। बहुत ही कम समय में सक्सेसफूल हुई दिशा के पास आज 5 करोड़ का आलीशान मकान है। इन दिनों दिशा ने टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशन में है, लेकिन इससे पहले टीवी एक्टर पार्थ समथान को एक साल तक डेट किया। उनके ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई।