बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। गौरतलब है कि यह रोमांटिक जोड़ा आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कुछ ना कुछ चौंकानेवाले खुलासे करता रहता है। बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने पति और एक्‍टर रणवीर सिंह की हाई लेवल एनर्जी को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया है। देखें क्‍या कहा दीपिका पादुकोण ने…

एक इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण से जब पति रणवीर की हाई लेवल एनर्जी के राज के बारें में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि उन्हें रणवीर की एनर्जी का राज कभी पता नहीं चलेगा क्योंकि वह घर पर वैसे कभी नहीं होते हैं। दीपिका ने बताते हुए कहा, ‘रणवीर का एक बेहद शांत और इमोशनल पहलू भी है। यह उनके काम में दिखता है और लोग भी धीरे-धीरे देखने लगेंगे। वह बच्चों की तरह मासूम हैं। उनके कई अलग-अलग पहलू हैं।’

गौरतलब है रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे एनरर्जेटिक एक्‍टर हैं। सिल्‍वर स्‍क्रीन हो या इवेंट उनकी धमादकेदार परफॉर्मेंस को हर कोई देखता रह जाता है। दिलस्‍प बात ये है कि उनकी पत्नी दीपिका का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि उन्हें घर से बाहर जाते हैं क्या हो जाता है।

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्‍द ही मेघना गुलजार की फिल्‍म ‘छपाक’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वहीं इसके साथ बाद रणवीर सिंह जल्‍द ही करण जौहर की मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म ‘तख्‍त’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Related News