प्रश्न 1: ट्रेन के इंजन को बंद क्यों नहीं किया जाता है?
उत्तर: ट्रेन के इंजन को चालू करने के लिए जितने ईंधन की खपत होती है उससे वो 24 घंटे चल सकती है | अतः ईंधन की ज्यादा खपत होने के कारण ट्रेन के इंजन को बंद नहीं किया जाता है।
प्रश्न 2: महात्मा गांधी जल विद्युत उत्पादन प्लांट कहां स्थित है ?
उत्तर: जोग प्रपात पर
प्रश्न 3: प्रथम भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र के निर्माता कौन थे ?
उत्तर: दादा साहेब फाल्के


प्रश्न 4: कटक किस नदी पर बसा है?
उत्तर: महानदी
प्रश्न 5: भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
उत्तर : सरोजिनी नायडु


प्रश्न 6: पंडवानी किस राज्य का प्रमुख लोकप्रिय नृत्य है ?
उत्तर : छत्तीसगढ़
प्रश्न 7: भारत में सर्वप्रथम लोह इस्पात की स्थापना कहां की गई थी ?
उत्तर : कुल्टी पश्चिम बंगाल में

Related News