सवाल(1 ) चीटियां कतार में क्यों चलती हैं?
जवाब- चीटियां जब चलती हैं तो वे फेरोमोन नामक रसायन छोड़ती जाती हैं जिससे पीछे वाली चींटी उस रसायन को सूंघकर आगे वाले चींटी के साथ चलती रहती हैं|

सवाल(2 ) कौन सी भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी है ?
जवाब - फ्लिपकार्ट

3. विश्व में सबसे घना जंगल कौन सा है?
जवाब- विश्वका सबसे घना जंगल सुरिनाम मे है दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के उत्तरी भाग स्थित अमेजन नदी बेसिन उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र मे आता हैं।

4. राष्ट्रीय वन नीति का शुभारम्भ कब हुआ?
जवाब- 1952 ई.

5. वनों के किस विकास हेतु कौन-सी नीति चलाई गई?
जवाब- राष्ट्रीय वन नीति

Related News