ऐसा कौन-सा जीव है जिसके 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं, जाने
कैरियर डेस्क। दुनिया में मौजूद लगभग सभी जीवो में 1 दिल और 1 ही दिमाग होता है हालांकि कुछ जीव ऐसे भी है जो अपनी अनोखी और खास खूबी के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे ही अनोखे और रोचक जीव के बारे में बताने जा रहे है जिसके 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ी हैरत जरूर होगी, लेकिन यह सच है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में ऑक्टोपस एकमात्र ऐसा भी होता है, जिसके 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं। बता दे कि इसके आठ पैर भी होते हैं, जिसके कारण इसे ‘अष्टबाहु’ भी कहा जाता है।