कैरियर डेस्क। दोस्तों आज दुनिया में रोजाना हजारों फ्लाइट एक देश से दूसरे देश सफर करती है। दोस्तों अक्सर हम आसमान में उड़ते हुए एरोप्लेन पर दो अलग-अलग रंग की लाइट जली हुई देखते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि एरोप्लेन के दोनों तरफ हरी और लाल लाइट लगी होती है जिसके पीछे एक खास वजह होती है, हालांकि अधिकतर लोगों को इसके बारे में शायद ही पता होगा। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एरोप्लेन के दोनों तरफ लगी अलग-अलग रंग की लाइट विमान किस दिशा से आ रहा है इसके बारे में दूसरे विमान के पायलेट को संकेत देती है। बता दें कि विमान के पंख में लाल लाइट बाएं और हरी लाइट दाएं तरफ लगाई जाती है।

Related News