भारत में किसकी गाड़ी पर आज तक नंबर प्लेट नहीं लगी?
प्रश्न 1: भारत में किसकी गाड़ी पर आज तक नंबर प्लेट नहीं लगी ? जानिए
उत्तर - प्रधानमंत्री और गवर्नर की गाड़ीयों पर नंबर प्लेट नहीं लगी है। क्योंकि उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह अशोक चिह्न लगा होता है।
प्रश्न 2: जलियाला वाला बाग किस शहर में स्थित है?
उत्तर- अमृतसर
प्रश्न 3: भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
उत्तर- 16 अप्रैल, 1853
प्रश्न 4: भारत के किस राज्य मे सूर्य सबसे पहले निकलता है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश में
प्रश्न 5: रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?
उत्तर- शहतूत की पत्ती
प्रश्न 6: पुस्तक “वार एन्ड पीस” लेखक है?
उत्तर- लियो टॉलस्टाय
प्रश्न 7: एम्बुलेंस का नाम उल्टा क्यों लिखा होता है?
उत्तर- एम्बुलेंस का प्रयोग रोगियों को लाने के लिए किया जाता है। इसलिए एम्बुलेंस के अक्षरों को उल्टा लिख दिया जाता है ताकि उससे आगे चलने वाली गाड़ियों को उनके पीछे देखने वाले दर्पण में एम्बुलेंस पर लिखे अक्षर सीधे दिखाई दे।