इंटरनेट का मालिक कौन हैं ? जानिए सही जबाब
1.सवाल- भारत में मुगल सम्राट का नींव किसने रखा था ?
जवाब- बाबर
2.सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन हैं ?
जवाब - इंटरनेट पर किसी एक व्यक्ति या देश का अधिकार नहीं हैं | इंटरनेट विभिन्न देशों के सहयोग से चलता हैं | सच यह हैं कि इंटरनेट का कोई एक मालिक नहीं हैं |
3.सवाल - कौन सा पत्थर पानी में भी नहीं डूबता है ?
जवाब - नमक का पत्थर पानी में भी नहीं डूबता।
4.सवाल- भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
जवाब- भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान “हेमिस नेशनल उद्यान” है।
5.सवाल- मानव शरीर की सबसे लंबी कोशिका कौन सी होती है ?
जवाब- तंत्रिका