6 गेंदों में 6 विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन हैं? क्या आप जानते है इसका जबाब
1.प्रश्न: WhatsApp का सबसे ज्यादा उपयोग किस देश में होता है?
उत्तर: WhatsApp सबसे ज्यादा उपयोग भारत में किया जाता है.
2.प्रश्न: कौन सा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है?
उत्तर: विटामिन सी
3.सवाल : किस पेड़ पर एक भी पत्ता नहीं होता है ?
जवाब : टिट नामक पेड़ पर एक भी पत्ता नही होता है
4.6 गेंदों में 6 विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन हैं?
उत्तर :- 29 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी केरी ने ये कमाल विक्टोरिया में बॉलरेट क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट के दौरान किया।
5,अर्थशास्त्र के जनक कौन कहलाते हैं?
उत्तर :- एडम स्मिथ
6.सवाल: 1 एकड़ में कितनेे बीघा होते है?
जवाब: 1एकड़ में 6.25 बीघा होते है।