सवाल- वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली. (तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडा देती हैं. वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं).
सवाल- भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ (Sea Turtle) कौन सा है?
जवाब- Olive Ridley turtle भारत में पाए जाने वाले कछुओं की सबसे छोटी प्रजाति है.
सवाल- मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब- मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता. वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है.
सवाल- विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहते हैं?
जवाब- कालाहारी. (यहां रहने वाली जनजातियों को बुशमैन कहा जाता है).
सवाल-भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
जवाब- होमोसिस्मल.
सवाल- चाय का सेवन करने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होती है.
सवाल- वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब- व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है।

Related News