भारत के राष्ट्रपति को कौन हटा सकता है? ,99% लोग नहीं जानते इसका जबाब
1- भारत के राष्ट्रपति को कौन हटा सकता है?
उत्तर - भारत के राष्ट्रपति को संसद द्वारा महाभियोग चलाकर हटाया जा सकता है, इसीलिए संसद को भारतीय संविधान का रक्षक माना जाता है।
2- Lux किस देश की कंपनी है ?
उत्तर - Lux एक ब्रिटिश कम्पनी है जो कि Unilever कंपनी ने 1925 में स्थापित किया था।
3- भारत की कौन सी नदी में सोना बहता है ?
उत्तर - भारत मे विख्यात स्वर्ण रेखा नदी में पानी बहने के साथ-साथ आने वाले कंकड़ पत्थर के छोटे छोटे टुकड़ो में सोने के कण निकलते है । इस नदी के पास रहने वाले आदिवासी इस नदी के अन्दर से सोने के कण निकालने का ही काम करते है। यही काम उन लोगो के पूर्वज भी करते थे।
4सवाल : ग्राम प्रधान को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?
जवाब: करीब 25000 रुपये
5सवाल : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का अगला चरण 2020 से लेकर जिस वर्ष तक पूरा किया जायेगा ?
जवाब : 2025