कौनसा टॉवर गर्मियों में 6 इंच तक बढ़ जाता है ?
सवाल: कौनसा टॉवर गर्मियों में 6 इंच तक बढ़ जाता है ?
जवाब: एफिल टॉवर का निर्माण लोहे की धातु से हुआ है। लोहा गर्मी में ऊष्मा पाकर फैलता है और सर्दियों में ठंड के कारण सिकुड़ता है। यही कारण है कि एफिल टॉवर की ऊँचाई गर्मियों में 6 इंच तक बढ़ जाती है।
सवाल: किस जीव की याददाश्त केवल कुछ सेकंड्स की होती है?
जवाब: मछलियों की
सवाल: कोका-कोला शुरू में कौनसे रंग का हुआ करता था?
जवाब: हरे रंग का
सवाल- कौनसा जानवर जिंदगी भर बिना पानी पिए जीवित रह सकता है?
जवाब-कंगारू रेट
सवाल- ताश का अविष्कार किस देश में हुआ?
जवाब- चीन
सवाल- प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था?
जवाब- 6 मई 1952.
सवाल- किस फसल को बोन के लिए बीज का प्रयोग नहीं किया जाता है?
जवाब- गन्ना