कौन सी चीज गर्म करने से जम जाती है ? IAS के ट्रिकी सवालों के जवाब
1. सवाल- किन दो अंकों को गुणा करने पर उत्तर पांच होगा ?
उत्तर- पांच और एक
2. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलती है ?
उत्तर- दांत
3. सवाल- वो कौन सी चीज है, जो है आपकी पर उसका इस्तेमाल हमेशा दूसरे करते हैं ?
उत्तर- आपका नाम
4. सवाल- कौन सी चीज गर्म करने से जम जाती है ?
उत्तर- अंडा
5. सवाल- एक आदमी बिना नींद के 8 दिन कैसे रह सकता है?
उत्तर- क्योंकि वो रात को सोता है।