सवाल: आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब: जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है.
सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जबाव: तीनों ही फूल हैं.
सवाल: उस चीज का नाम बताइए जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब: तारीख
सवाल: एक किडनी का वजन किता होता है?
जवाब: सामान्यतः 150 ग्राम.
सवाल: नवजात शिशु के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब: 300.
सवाल:मनुष्य के मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
जवाब: एक व्यस्क मनुष्य के मस्तिष्क का वजन 1200 से 1300 ग्राम का होता है.
सवाल: फल या सब्जी के जूस को पचने में कितना समय लगता है?
जवाब: एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में फल या सब्जी के जूस को पचने में 15 से 20 मिनट लगता है.

Related News